IND vs WI 4th T20I: Harmanpreet and company creat history in West Indies | वनइंडिया हिंदी

2019-11-18 6,607

Dominance of the Indian eves continues as the Women in Blue register a 5-run win over West Indies at the Providence Stadium in Guyana to expand their lead to 4-0 in the five match series On Sunday West Indies stand-in skipper Anisa Mohammed won the toss for the fourth time and elected to bowl first in a rain-affected match which was reduced to 9-overs a side The West Indies slow bowlers choked the India batters who looked to maximize their scoring in their stipulated quota of overs

वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची भारतीय महिला टीम ने जारी 5 मैचों की सीरिज में टीम में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है..भारतीय टीम ने बारिश से प्रभावित मैच में जीत का चौका लगाते हुए सीरीज में 4-0 की बढ़त हासिल की..आपको बता दे बारिश होने के कारण 9 ओवर का ही मैच हो सका..वेस्टइंडीज की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय महिला टीम को बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया...बता दे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 9 ओवर में 7 विकेट खोकर 50 रन बनाये...जिसका पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की महिला टीम 5 विकेट खोकर 45 रन ही बना सकी और भारतीय महिला टीम ने 5 रन से जीत अपने नाम की...बारिश के चलते मैच देरी से शुरू हुआ और मैच 9 ओवर का कर दिया गया

#INDvsWI #HarmanpreetKaur #IndainWomensTeam